अमित सागर सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार होंगे

अमित सागर सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार होंगे

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 13, 2025 6:46 PM

सूर्यगढ़ा.

जन सुराज पार्टी द्वारा सोमवार की अपराह्न बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी किया गया. इसमें सूर्यगढ़ा विधानसभा से लखीसराय जिला परिषद क्षेत्र संख्या पांच के सदस्य जन सुराज पार्टी के प्रदेश सचिव अमित सागर को 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र पार्टी ने अपना उम्मीदवार है. अमित सागर जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष के अलावा भाजपा में जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं. अमित सागर को जन सुराज पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाये जाने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी जा रही है. इधर, अमित सागर ने जन सुराज पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाये जाने के उपरांत अपने सोशल मीडिया के पोस्ट में लिखा है कि जन सुराज पार्टी ने मुझे सूर्यगढ़ा विधानसभा से उम्मीदवार बनने का मौका दिया है. यह उनके लिए बड़ी जिम्मेदारी है. आप सब की उम्मीद की जिम्मेदारी. उनकी हमेशा कोशिश की है कि गांव-गांव जाकर लोगों की बातें सुनें. उनकी तकलीफ समझें और जितना हो सके मदद कर सकें. अब मौका मिला है उस काम को आगे बढ़ने का. राजनीति को सेवा का जरिया बना चौमुखी विकास का. मुझे भरोसा है अगर आप सब का साथ और आशीर्वाद मिला तो हम सूर्यगढ़ा को एक नयी दिशा देंगे, जहां राजनीति नहीं जनहित सबसे ऊपर होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है