कजरा थाना के समीप गिट्टी लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक गिरफ्तार
कजरा थाना के समीप गिट्टी लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक गिरफ्तार
सूर्यगढ़ा. कजरा थाना के समीप स्थानीय पुलिस ने एक अवैध गिट्टी लोड ट्रैक्टर को जब्त किया है. पुलिस ने मामले में ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है. कजरा थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले में मानिकपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव के रहने वाले पंकज कुमार सिंह के पुत्र सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष के लिखित बयान पर कजरा थाना में कांड संख्या 157/25 के तहत मामले की प्राथमिकी दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि मंगलवार पूर्वाह्न 10 बजे ट्रैक्टर चालक तेज आवाज में गाना बजाते तेज गति से ट्रैक्टर चलाते जा रहा था. जब पुलिस ने ट्रैक्टर को रोककर पूछताछ की तो ट्रैक्टर चालक द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. ट्रैक्टर के ट्रेलर में गिट्टी लोड था. चालक से गिट्टी का चालान प्रस्तुत करने को कहा गया तो वह गिट्टी का चालान प्रस्तुत नहीं कर पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
