एक सप्ताह में किऊल नदी में रेलवे पुल के समानांतर बनेगा अस्थायी रास्ता
एक सप्ताह में किऊल नदी में रेलवे पुल के समानांतर बनेगा अस्थायी रास्ता
पिछले साल दुर्गापूजा से पूर्व ही बना दिया गया था अस्थायी रास्ता
एक-दो दिन के बाद शुरू हो सकता है अस्थायी रास्ता बनाने का काम शुरू
लखीसराय. किऊल नदी में अस्थायी पुल सह कच्चा रास्ता निर्माण करने की आहट शुरू हो गयी. इस बार अस्थायी पुल सह कच्चा रास्ता के निर्माण कराने के लिए लोग किऊल नदी में पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं, हालांकि किऊल नदी जलस्तर तेजी से घटा है. जिससे अस्थायी रास्ता का निर्माण कराया जा सकता है. रास्ता निर्माण कराने को लेकर नवल कुमार, रविकांत यादव, अरुण मंडल, शिक्षक अनिल पासवान, चानन के जिला परिषद मदन मंडल, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि चानन के साथ साथ पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि मो इरफान, गब्बर सिंह, केसरचंद्र अग्रवाल समेत अन्य ग्रामीणों के सहयोग से ही पुल सह कच्चा रास्ता का निर्माण किया जाता है. पिछले साल दुर्गा पूजा से एक दो दिन पूर्व हो पुल सह कच्चा रास्ता निर्माण करा दिया गया था. जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी सुविधा हुई, लेकिन इस बार किऊल नदी में पानी देर तक रहने के कारण नदी में कच्चा रास्ता नहीं तैयार किया जा सका. अस्थायी रास्ता सह पुल का निर्माण हो जाने से चानन एवं किऊल, वृंदावन, खगौर का 10 किलोमीटर का रास्ता बाजार जाने के लिए बच जाता है. लोग को सदर अस्पताल, कोर्ट व नयी बाजार जाने में काफी सहूलियत होती है. इस बार और भी आसानी से अस्थाई रास्ता सह पुल का निर्माण कराया जा सकता है. चानन के बड़े बुजुर्ग एवं महिलाएं ऑटो से किऊल पहुंच कर आसान तरीके से मार्केटिंग के लिए बाजार पहुंच जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
