शिविरों में बड़ी संख्या में किसानों का किया गया पंजीकरण वीरेंद्र

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को निर्बाध लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर परिषद क्षेत्र में शनिवार को विशेष सुविधा शिविरों का आयोजन किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 10, 2026 6:35 PM

अभियान के दौरान सैकड़ों किसान हुए लाभान्वित

बड़हिया. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को निर्बाध लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर परिषद क्षेत्र में शनिवार को विशेष सुविधा शिविरों का आयोजन किया गया. नगर के दो प्रमुख स्थलों पर लगाये गये इन शिविरों में किसानों की सहभागिता उल्लेखनीय रही, जहां बड़ी संख्या में लाभुकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करायी. शिविरों के माध्यम से किसानों के ई-केवाईसी सत्यापन एवं फार्मर रजिस्ट्री आईडी निर्माण का कार्य तेजी से किया गया. इस दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इन शिविरों के जरिये न केवल नगर क्षेत्र बल्कि पूरे बड़हिया प्रखंड में बड़ी संख्या में किसानों का पंजीकरण एवं सत्यापन सफलतापूर्वक पूरा किया गया है. उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत लाभ से वंचित न रह जाये, इसके लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इसी क्रम में नगर क्षेत्र में यह विशेष अभियान रविवार को भी जारी रहेगा, ताकि जो किसान किसी कारणवश शिविर में नहीं पहुंच सके हैं, उन्हें भी योजना से जोड़ा जा सके. शिविर के दौरान कुछ किसानों द्वारा संयुक्त जमाबंदी से जुड़ी दिक्कतों को सामने रखा गया, जिस पर संबंधित अधिकारियों ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. बताया गया कि जैसे ही अद्यतन अभिलेख उपलब्ध होंगे, संबंधित किसानों की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जायेगी. आयोजन को सफल बनाने में शिविर स्थल पर तैनात कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभायी और दिनभर किसानों की सुविधा में जुटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है