आपसी विवाद के मारपीट के बाद चली गोली, मारपीट में एक घायल

संतर मोहल्ला निवासी आकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 6, 2026 6:51 PM

-टाउन थाना क्षेत्र के संतर मोहल्ला में सोमवार रात की घटना -मामले में दो युवकों को किया गया नामजद, एक गिरफ्तार -घटनास्थल से पुलिस ने किया छह खोखा एवं एक जिलेट किया बरामद -घायल का चल रहा निजी अस्पताल में इलाज लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 संतर मोहल्ला में मंगलवार की रात दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना के बाद गोलीबारी की घटना को अंजाम दिये जाने का मामला सामने आया है. गोलीबारी के पूर्व पिस्टल के बट से पीटकर एक युवक घायल कर दिया गया. घायल का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंच से छह गोली का खोखा एवं एक जिलेट बरामद किया है. पुलिस ने घायल सह टाउन थाना क्षेत्र के रेहुआ निवासी धर्मेंद्र उर्फ शंभू सिंह के पुत्र आनंद कुमार के बयान पर थाना चौक निवासी जयप्रकाश सिंह के पुत्र आकाश कुमार उर्फ बौआ जी उर्फ पहाड़ी एवं संतर मोहल्ला निवासी आकाश कुमार को प्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि संतर मोहल्ला निवासी आकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दूसरे आकाश कुमार उर्फ बौआ उर्फ पहाड़ी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि आपसी मामूली विवाद को लेकर गोली चलाया गया है. गोलीबारी की घटना को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषी की खोज में लगातार छापामारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आकाश उर्फ पहाड़ी पर पूर्व से मामला दर्ज है. पुलिस को आकाश कुमार उर्फ पहाड़ी की तलाश पूर्व से भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है