बड़हिया में महिला यात्री की तबीयत बिगड़ी

बड़हिया स्टेशन में महिला यात्री की तबीयत बिगड़ी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 14, 2025 9:14 PM

बड़हिया. लखीसराय से पटना जा रही झाझा-पटना पैसेंजर ट्रेन में सोमवार को एक महिला यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. वैशाली जिले के चकसिकंदर निवासी कुतूस आलम की पुत्री मुस्कान परवीन ट्रेन में यात्रा कर रही थीं, तभी उनकी सेहत अचानक खराब हो गयी. ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों ने स्थिति गंभीर देखी और तुरंत बड़हिया जीआरपी को सूचित किया. जीआरपी की त्वरित कार्रवाई के बाद मुस्कान परवीन को बड़हिया रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां उन्हें तत्काल उचित इलाज प्रदान किया गया. इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने बताया कि महिला की हालत अब स्थिर है. उन्हें निगरानी में रखा गया है. यात्रियों ने जीआरपी व अस्पताल टीम की तत्परता की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है