चार शराब तस्कर समेत एक दर्जन शराबियों को किया गिरफ्तार
चार शराब तस्कर समेत एक दर्जन शराबियों को किया गिरफ्तार
उत्पाद पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चलाया छापेमारी अभियान
लखीसराय. उत्पाद की पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाकर चार शराब तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इस दौरान नशे की हालत में एक दर्जन शराबियों को भी पकड़ा है. उत्पाद निरीक्षक सह थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि शहर के कवैया थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान नया बाजार कवैया रोड लाल बाबा गली वार्ड 25 निवासी बच्चू साव के पुत्र विकास कुमार को 24 लीटर लोकल व 2.760 लीटर विदेशी शराब के साथ तथा स्थानीय कृष्ण दास के पुत्र आकाश कुमार को पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. किऊल स्टेशन के बाहर से मधुबनी जिला के बाबू बरही थाना क्षेत्र के बलिरामपुर वार्ड आठ निवासी रामनारायण साह के पुत्र बबलू कुमार साह को 18 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. किऊल थाना क्षेत्र के किऊल से ही चार लीटर शराब के साथ लखीसराय थाना क्षेत्र के चरोखरा वार्ड 18 निवासी लक्ष्मण केवट के पुत्र अवध कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं से आधा दर्जन लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया, जिसमें हलसी थाना क्षेत्र के बहछा निवासी बाजो मांझी के पुत्र भमन मांझी, जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र के दिघौर निवासी दिनेश ठठेरा के पुत्र महावीर ठठेरा, लखीसराय थाना क्षेत्र के नया टोला वार्ड 12 निवासी दीपलाल यादव के पुत्र रवींद्र यादव, किऊल थाना क्षेत्र के वृंदावन वार्ड नंबर 12 निवासी रीता मांझी के पुत्र राजेश मांझी, शेखपुरा जिला के चकरा थाना क्षेत्र के अंदौली निवासी दुलार मंडल के पुत्र सूरज मंडल, शहीद परवेज के पुत्र आमिर सोहेल, किऊल थाना क्षेत्र के हाकिमगंज निवासी मरहूम शकील अहमद के पुत्र नौशाद आलम शामिल हैं. शहर के कवैया थाना क्षेत्र के संसार पोखर से कवैया वार्ड 31 निवासी गरीब राम के पुत्र शंकर राम, पचना रोड संसार पोखर वार्ड नंबर 19 जय गोस्वामी के पुत्र सूरज गोस्वामी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया. कवैया थाना क्षेत्र के ही लाल बाबा रोड से तेतरहाट थाना क्षेत्र के तेतरहाट वार्ड दो निवासी कमुदिन अंसारी के पुत्र वसीम अंसारी, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी ईश्वर ठाकुर के पुत्र मनोज कुमार एवं लखीसराय थाना क्षेत्र के धर्मराचयक वार्ड नंबर छह निवासी अर्जुन यादव के पुत्र अवध कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
