9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस वरदी में आये लुटेरों ने पूर्व उप प्रमुख से छीने वाहन

मेदनीचौकी : सोमवार की देर रात सूर्यगढ़ा प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख दवा व्यवसायी राकेश कुमार उर्फ चिंटू दलसिंहसराय में अपने इष्टमित्र के यहां आयोजित तिलक समारोह में शिरकत कर अपना घर लौट रहे थे. इसी बीच तेघारा थाना क्षेत्र में एनएच पर एक उजले की गाड़ी पर सवार पुलिस वर्दी पहने पांच अपराधियों ने […]

मेदनीचौकी : सोमवार की देर रात सूर्यगढ़ा प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख दवा व्यवसायी राकेश कुमार उर्फ चिंटू दलसिंहसराय में अपने इष्टमित्र के यहां आयोजित तिलक समारोह में शिरकत कर अपना घर लौट रहे थे. इसी बीच तेघारा थाना क्षेत्र में एनएच पर एक उजले की गाड़ी पर सवार पुलिस वर्दी पहने पांच अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर नयी स्कार्पियो (बिना नंबर प्लेट की) अगवा कर लिया. इस संबंध में सूर्यगढ़ा थाना को सूचना देते हुए तेघरा थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

इस संबंध में पूर्व उप प्रमुख राकेश कुमार ने बताया कि उनके स्कार्पियो को ओवर टेक कर रोककर चालक से गाड़ी का कागजात मांगे गये व जबरन चाबी छीन ली. सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के कटेहर वासी संतोष कुमार की नयी स्कारपियो गाड़ी उप प्रमुख श्री कुमार ने भाड़े पर ले रखी थी. जिसका चालक पुरानी बाजार निवासी मो करीम था. तेघरा एसडीपीओ हरिशंकर ने घटनास्थल का मुआयना किया व टॉल टैक्स के सीसी फुटेज देखकर कहा कि सोमवार की दोपहर एक बजे से ही श्वेटा गाड़ी पर कुछ लोग सवार देखे गये. उन्होंने जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें