लखीसराय: शुक्रवार की अहले सुबह दानापुर डिवीजन के किउल-मोकामा रेलखंड पर लखीसराय जंकशन के पश्चिम केबिन के पास एक नवविवाहिता को जान मारने की नीयत से चलती ट्रेन से फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना में घायल नवविवाहिता को सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर किउल जीआरपी थाना में नवविवाहिता की ननद पर हत्या के प्रयास के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. घटना के संबंध में घायल नवविवाहिता ममता कुमारी(16) ने पुलिस को बताया कि वह पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के दलित मनचक गांव निवासी उमाशंकर पासवान की पुत्री है. उसकी शादी मोकामा थाना क्षेत्र के समियागढ़ गांव निवासी कारू पासवान के पुत्र घनश्याम पासवान के साथ चार माह पूर्व हुई थी.
शादी के बाद वह मुंगेर जिले के जमालपुर में किराये के मकान में अपने पति के साथ रह रही थी. ममता ने बताया कि उसका पति जमालपुर में ही रहकर मजदूरी का काम करता है. गुरुवार को उसकी ननद सोनी देवी उसे मायके ले जाने की बात कह रात में जमालपुर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ी. उसने बताया कि सुबह लगभग तीन-चार बजे उसकी ननद ने चलती ट्रेन से धक्का देकर उसे गिरा दिया. जिससे वह बेहोश हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह में घायलावस्था में नवविवाहिता को रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा देखा, जिसकी तत्काल सूचना रेल जीआरपी को दी गयी. सूचना के पश्चात पुलिसवालों की मदद से उसे अस्पताल में भरती कराया गया.
इस संबंध में किऊल जीआरपी के अवर निरीक्षक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि ममता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है व ममता को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा जा रहा है.