9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों में नहीं मिल रहा है आरक्षण

लखीसराय : शादी-विवाह में अन्य प्रदेश से अपने घर पहुंचे जिलेवासी अब पुन: वापस लौटने के लिए तैयारी कर रहे हैं. वापस लौटने के लिए रेलवे स्टेशन के आरक्षण टिकट काउंटर पर लंबी कतार लगा कर टिकट खिड़की तक पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें वेटिंग या नो -रूम ही नसीब होती है. वहीं स्थानीय लोग अंदर […]

लखीसराय : शादी-विवाह में अन्य प्रदेश से अपने घर पहुंचे जिलेवासी अब पुन: वापस लौटने के लिए तैयारी कर रहे हैं. वापस लौटने के लिए रेलवे स्टेशन के आरक्षण टिकट काउंटर पर लंबी कतार लगा कर टिकट खिड़की तक पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें वेटिंग या नो -रूम ही नसीब होती है. वहीं स्थानीय लोग अंदर से अधिक राशि देकर मन चाहा स्टेशन का टिकट प्राप्त कर लेते हैं. जिससे लाइन में लगे यात्रियों के द्वारा कड़ा विरोध किया जा रहा था.

बावजूद इसके टिकट कांउटर पर बैठे कर्मी अपनी मर्जी अनुसार टिकट दे रहे हैं. सियालदह जाने के लिए आरक्षण टिकट ले रहे बबलू कुमार घोष ने कहा कि इतनी भीड़ के बावजूद जीआरपी पुलिस के द्वारा कोई भी सुरक्षा नहीं दी गयी है. जिससे बिना कतार में खड़े खास किस्म के लोग आरक्षण टिकट के लिए ज्यादा राशि लेकर अंदर से आरक्षण टिकट लेकर देते हैं.

रांची के लिए आरक्षण टिकट लेने वाले रंजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि नौ बजे से कतार में लगे हैं. लेकिन लंबी कतार रहने के कारण व बिना कतार वाले को आरक्षण टिकट देने के कारण एक बजे तक कतार में हैं. बावजूद इसके अभी तक टिकट नहीं मिल पाया है. पुलिस की सुरक्षा रहती तो कब का टिकट लेकर चले जाते. दिल्ली जाने वाले जयनंदन कुमार ने कहा आरक्षण टिकट लेने के लिए सुबह से ही कतार लगे हुए हैं. लेकिन स्थानीय लोग को बिना कतार के ही टिकट दिया जा रहा है.
ब्रजनंदन साव ने कहा कि कतार से बाहर वाले को रोकने के लिए पुलिस की बंदोबस्त होनी चाहिए. विनोद कुमार ने कहा कि जब तक बाहर से टिकट लेने वालों को कर्मी के द्वारा मना नहीं किया जायेगा तो परेशानी बनी रहेगी. विजय सिंह ने कहा कि कतार से बाहर का यात्री टिकट ले रहे थे जब उसे रोका गया तो लाइन में खड़े रहने को कह अंदर से टिकट ले रहे थे. जब इस संबंध में काउंटर पर कर्मी से नाम पूछा गया व समस्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार किया.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अनील कुमार ने कहा कि उन्हें किसी प्रकार की सूचना नहीं है. अत्याधिक भीड़ रहने पर सुरक्षा प्रदान की जाती है. किऊल स्टेशन प्रबंधक जेवियर इक्का ने बताया कि मामले की छानबीन की जायेगी.
कतार में लगे यात्री को ही आरक्षण टिकट देने का निर्देश दिया गया है जिससे अशांति न फैले. उन्होंने कहा कि बिचौलियों के बारे में किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गयी है. औचक निरीक्षण किया जायेगा तथा वैसे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें