8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तथाकथित मृत युवक जिंदा मिला

बोकारो में रहता था युवक लखीसराय: जिले के माणिकपुर थाना अंतर्गत भवानीपुर गांव निवासी चिंता देवी का पुत्र नवीन कुमार को पुलिस ने सोमवार को झारखंड के बोकारो में चंदपुरा के एक लॉज में छापेमारी कर बरामद किया. ज्ञात हो कि 20 नवंबर 2013 को कांड संख्या 217/13 में भवानीपुर निवासी चिंता देवी ने अपने […]

बोकारो में रहता था युवक

लखीसराय: जिले के माणिकपुर थाना अंतर्गत भवानीपुर गांव निवासी चिंता देवी का पुत्र नवीन कुमार को पुलिस ने सोमवार को झारखंड के बोकारो में चंदपुरा के एक लॉज में छापेमारी कर बरामद किया. ज्ञात हो कि 20 नवंबर 2013 को कांड संख्या 217/13 में भवानीपुर निवासी चिंता देवी ने अपने पुत्र नवीन की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाते हुए अपने समधी व पुत्रवधू सहित अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. आरोप में कहा गया था कि सभी लोगों ने मिल कर उनके पुत्र नवीन को जान से मार कर शव को अन्यत्र फेंक दिया है. माणिकपुर पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर युवक की मोबाइल को लोकेट किया. पता चला कि बोकारो क्षेत्र के चंदपुरा के एक लॉज में वह युवक रहता है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर नवीन कभी-कभी अपने घरवालों से बात भी करता था. उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर देता था. पुलिस ने उक्त मोबाइल को रडार पर लेकर सारी जानकारी जमा की. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर माणिकपुर थानाध्यक्ष राजेश तिवारी ने पुलिस बल के साथ बोकारो पुलिस से संपर्क किया. उसके बाद चंदपुरा के एक लॉज में छापेमारी कर नवीन को बरामद किया. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने बताया कि कांड संख्या 217/13 की जांच को लेकर विशेष आदेश दिया गया था. उसके बाद पुलिस की एक टीम बना कर उक्त युवक को झारखंड के बोकारो स्थित सीपी सिंह लॉज से बरामद किया गया. विदित हो कि भवानीपुर निवासी नवीन की शादी माणिकपुर गांव के रंजीत कुमार महतो की पुत्री नूतन कुमारी उर्फ रेशमी के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ दो जून 2013 को हुई थी. शादी के बाद ही नवीन अपनी पत्नी के साथ मारपीट व दहेज की मांग करने लगे. इस कारण रेशमी काफी परेशान रहती थी. वहीं 22 नवंबर 2013 को नूतन उर्फ रेशमी ने अपने पति सहित सास व ससुर पर दहेज को लेकर प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाते हुए महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें