9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलार्पण को उमड़े शिव-भक्त

आयोजन. अशोक धाम में मेले का डीएम ने किया उद्घाटन महाशिवरात्रि पर्व सोमवार को जिले भर में पूरी आस्था एवं भक्ति के माहौल मना दिनभर घंटे-घड़ियाल व ॐ नम: शिवाय से शिवालय गूंजते रहे. अशोक धाम मंदिर से धूमधाम से बाबा भोले शंकर की बरात निकली. लखीसराय : जिले भर में महा शिवरात्रि पर्व पूरी […]

आयोजन. अशोक धाम में मेले का डीएम ने किया उद्घाटन
महाशिवरात्रि पर्व सोमवार को जिले भर में पूरी आस्था एवं भक्ति के माहौल मना दिनभर घंटे-घड़ियाल व ॐ नम: शिवाय से शिवालय गूंजते रहे. अशोक धाम मंदिर से धूमधाम से बाबा भोले शंकर की बरात निकली.
लखीसराय : जिले भर में महा शिवरात्रि पर्व पूरी आस्था एवं भक्ति के माहौल मना. सोमवार तड़के से ही शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. श्रद्धालुओं ने व्रत रख कर पुष्प, बेलपत्र, धतुरे के फूल, घृत, मिष्ठान, नैवेद्य, दीप आदि से भगवान भोलेनाथ एवं मां पार्वती की पूजा-अर्चना की.
शिव चालीसा पाठ के अलावे ऊं नम: शिवाय, हर-हर महादेव के जयकारे से इलाका गूंजता रहा. भजन कीर्तन से भक्ति की मंदाकिनी बहती रही.
डीएम ने किया मेले का उदघाटन: शहर के रजौना चौकी स्थित प्रसिद्ध अशोक धाम इंद्रदमनेश्वर महादेव ट्रस्ट के मनोनीत अध्यक्ष सह जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने महा शिवरात्रि मेला का उद्घाटन किया.
इसके पूर्व इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर में सुबह 7:30 बजे औघड़दानी भगवान भोले-शंकर का 21 किलो दूध से रुद्राभिषेक किया गया, जिसमें जिलाधिकारी के अलावे, ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सह अनुमंडलाधिकारी अंजनी कुमार, मंदिर ट्रस्ट के सचिव डा श्याम सुंदर सिंह, सीताराम सिंह, एसडीपीओ पंकज कुमार आदि शामिल हुए. सुबह से ही मंदिर परिसर में पूजा के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. लगभग एक लाख लोगों ने भगवान भोले शंकर पर जलार्पण किया.
अपराह्न तीन बजे अशोक धाम स्थित मंदिर परिसर से भोले शंकर की भव्य बरात निकली. शहर के लोग बरात में शामिल हुए. भूत, बैताल संग निकली बरात में आकर्षक झांकी श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करती रही. बरात शहर के जिस रास्ते से होकर गुजरी, वहां जाम की स्थिति बनी रही. गाजे-बाजे के साथ निकली बरात में कुछ उत्साही युवक आतिशबाजी कर रहे थे. दूल्हा बने भगवान शिव की जीवंत प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें