लखीसराय : किऊल रेलवे स्टेशन स्थित बुकिंग काउंटर पर शनिवार को रेलवे की निगरानी द्वारा छापेमारी की गयी. इस क्रम में बुकिंग क्लर्क विनोद कुमार साहू से यात्रियों से अधिक राशि लेने की शिकायत को लेकर पूछताछ की गयी.
जानकारी के मुताबिक शनिवार को निगरानी विभाग ने यात्रियों का शिकायत पर किऊल रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर छापेमारी कर बुकिंग क्लर्क को कब्जे में ले लिया. बुकिंग क्लर्क पर यात्रियों से टिकट लेने के क्रम में अधिक राशि लेने की शिकायत विभाग को की गयी थी. टीम के द्वारा बुकिंग क्लर्क से उनके डेरा पर लगभग तीन घंंटे तक पूछताछ की गयी.
बाद में उसे छोड़ दिया गया. इधर छापेमारी की घटना को लेकर रेलकर्मियों में हड़कंप मचा रहा. बताते चलें कि कई रेल यात्रियों ने किऊल रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर टिकट में निर्धारित राशि से अधिक राशि लिये जाने की शिकायत का थी.
जिसे प्रभात खबर में प्रमुखता के साथ प्रकाशित भी किया गया था. क्या कहते हैं स्टेशन प्रबंधकइस संबंध में किऊल स्टेशन प्रबंधक जेबियर इक्का ने बताया कि अधिकारिक तौर पर उन्हें इसकी जानकारी नहीं है लेकिन जांच टीम के द्वारा बुकिंग क्लर्क से उनके डेरा पर पूछताछ की गयी. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. उन्होंने मामले की पूरी जानकारी नहीं होने की बात कही.