अपहृत की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम फोटो : 8(जाम कर रहे लोगों को समझाते एसडीपीओ नेसार अहमद शाह)खैरा : थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव से बीते 26 नवंबर को अगवा छात्र सुमन की बरामदगी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को खैरा-जमुई तथा खैरा-सोनो मुख्य मार्ग को जाम कर आवागमन को घंटों अवरूद्ध कर दिया. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा जाम कर रहे लोग पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद अपहृृत को शीघ्र बरामदगी के नारे लगा रहे थे. मौके पर मौजूद अपहृत सुमन की मां जमुई भाटचक निवासी पुतुल देवी ने बताया कि उसका पुत्र सुमन अपने नाना के घर रह कर पढ़ाई कर रहा था और वहीं उसे अगवा कर लिया. घटना को हुए काफी समय बीत चुका है. लेकिन अभी तक मेरे बेटे को कोई सुराग नहीं मिला है. जबकि इस मामले में नामजद दो अभियुक्तों को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. कुछ दिन पूर्व सुमन के नाना के मोबाइल पर किसी ने फोन कर सुमन को अपने पास रखने की बात कही गयी थी. पुतुल का आरोप है कि पुलिस इस मामले में उदासीनता बरत रही है. इधर जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मो. निशार अहमद शाह व थानाध्यक्ष रामनाथ राय ने आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए. इसके पश्चात एसपी जयंतकांत जाम स्थल पर पहुंच कर अपहृत सुमन के परिजनों से बात की. एसपी जयंतकांत ने लोगों को दिलासा देते हुए कहा कि जिस नंबर से सुमन के नाना को फोन किया गया है. उसका सीडीआर निकाला जायेगा. इस मामले में पुलिस जल्द ही किसी ठोस नतीजे तक पहुंचेगी,तब जाकर लोगों ने जाम हटा.
BREAKING NEWS
Advertisement
अपहृत की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
अपहृत की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम फोटो : 8(जाम कर रहे लोगों को समझाते एसडीपीओ नेसार अहमद शाह)खैरा : थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव से बीते 26 नवंबर को अगवा छात्र सुमन की बरामदगी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को खैरा-जमुई तथा खैरा-सोनो मुख्य मार्ग को जाम कर आवागमन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement