कुख्यात अपराधी अवधेश महतो के पिता की संदिग्ध अवस्था में मौत फोटो : 6(रोते बिलखते परिजन)सिकंदरा (जमुई). हार्डवेयर व्यवसायी मदन मिस्त्री हत्याकांड के नामजद अभियुक्त कुख्यात अपराधी अवधेश महतो के पिता कुरहाडीह निवासी बेसर महतो (70 वर्षीय) का शव मंगलवार को सिकंदरा पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में थाना क्षेत्र के मरकामा गांव के बड़का आहर से बरामद किया. पुलिस ने मरकामा के बड़का आहर में शव होने की सूचना पाते ही शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी. वहीं बेसर महतो के मौके की सूचना पाकर थाना पहुंचे परिजनों ने जम कर हंगामा किया. पुलिस द्वारा परिजनों को बगैर सूचना दिये शव को घटनास्थल से उठा कर थाना लेकर आने से परिजन काफी आक्रोशित थे. पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष परिजन अपराधियों द्वारा बेसर महतो की हत्या कर दिये जाने की बात बता रहे थे. मौके की नजाकत को भांपते हुए इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार,थानाध्यक्ष विवेक भारती व चंद्रदीप थानाध्यक्ष संजय विश्वास ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर व हत्या में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत कराया. जिसके बाद ही शव को अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेजा जा सका. परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह बेसर महतो कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर की खोज में बगल के गांव मरकामा गये थे. जहां से लौटने के क्रम में अपराधियों ने उनकी हत्या कर शव को आहर में फेंक दिया. वहीं घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बेसर महतो के शरीर का ऊपरी भाग पानी में डूबा हुआ था. जबकि आधा भाग पानी से बाहर था. शव को स्थिति की देखकर हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. विदित हो कि मृतक बेसर महतो के दो पुत्र तत्कालीन मुखिया सहदेव महतो व पूर्व उपमुखिया कैलाश महतो की पूर्व में भी हत्या की जा चुकी है. वहीं उनके दो पुत्र आनंदी महतो व कुख्यात अपराधी अवधेश महतो हार्डवेयर व्यवसायी मदन मिस्त्री की हत्या के आरोप में फिलहाल जेल में बंद है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि बेसर महतो के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जतायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आ पायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
कुख्यात अपराधी अवधेश महतो के पिता की संदग्धि अवस्था में मौत
कुख्यात अपराधी अवधेश महतो के पिता की संदिग्ध अवस्था में मौत फोटो : 6(रोते बिलखते परिजन)सिकंदरा (जमुई). हार्डवेयर व्यवसायी मदन मिस्त्री हत्याकांड के नामजद अभियुक्त कुख्यात अपराधी अवधेश महतो के पिता कुरहाडीह निवासी बेसर महतो (70 वर्षीय) का शव मंगलवार को सिकंदरा पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में थाना क्षेत्र के मरकामा गांव के बड़का आहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement