मेदनीचौकी : स्थानीय अमरपुर हाइस्कूल के खेल मैदान में रविवार को आदर्श स्पोर्टिंग देवघरा चंद्रटोला के तत्वावधान में आयोजित चैलेंजर ट्राॅफी क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत 10वीं व 11वीं लीग मैच खेला गया. 10वीं लीग मैच में देवघरा क्रिकेट टीम ने मेदनीचौकी क्रिकेट टीम को दो विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता के अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली.
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेदनीचौकी की टीम 14 वें ओवर में मात्र 83 रनों पर सिमट गयी. मेदनीचौकी की ओर से सिकंदर ने सर्वाधिक 21 रन व सुनील ने 20 रनों का योगदान दिया. देवघरा की ओर से अमित ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार खिलाड़ियों को पैवेलियन की राह दिखायी. जबकि राजीव व रजनीश ने दो-दो विकेट चटकाये.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवघरा की टीम ने 13 ओवर में 8 विकेट के पतन पर जीत के लिये आवश्यक रन बना लिये. देवघरा की ओर से सुमित व कंचन ने 17-17 रनों का योगदान दिया. जबकि मेदनीचौकी की ओर से गेंदबाजी करते हुए बिट्टू ने तीन व सुनील व राजेश ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया. देवघरा टीम के अमित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. उधर 11वीं लीग मैच में फोरेस्ट मुंगेर क्रिकेट टीम ने हेमजापुर क्रिकेट टीम को 41 रनों से पराजित कर दिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंगेर की टीम 16 ओवर खेलकर 174 रन बना लिये. जिसमें प्रदीप ने 27 गेंद खेलकर 6 छक्का व 4 चौके की मदद से शानदार 60 रनों का योगदान दिया. राहुल ने 26 रन बनाये. हेमजापुर की ओर से गेंदबाजी करते हुये रितेश ने तीन विकेट चटकाये.जबकि ललन ने दो और दीपक ने एक खिलाड़ी को पैवेलियन की राह दिखाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हेमजापुर की टीम 15.1 ओवर में 133 रनों पर सिमट गयी.
हेमजापुर की ओर से रूपेश ने सर्वाधिक 30 और रूस्तम ने 24 रनों का योगदान दिया. मुंगेर के गेंदवाज रेणु व अविनाश ने दो-दो व राहुल व पवन ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया. मुंगेर टीम के बल्लेबाज प्रदीप को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. कामेंटेटर की भूमिका सुधांशु, स्कोरर रोहित कुमार व अम्पायर राजेश व अमर थे. प्रतियोगिता का अगला लीग मैच सोतवार को किरणपुर व भिड़हा टीम के बीच होगा. गरीबनगर विकास समिति की बैठक संपन्न
मेदनीचौकी :रविवार को मााणिकपुर ओपी क्षेत्र के गरीबनगर गांव में बसंत शर्मा के आवास पर विश्वकर्मा विकास समिति माणिकपुर की बैठक रामाधार शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समिति के अविकास पर चर्चा की गयी व पारिवारिक विवादों का निबटारा किया गया. आगामी बैठक टोड़लपुर में 24 जनवरी को आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
मौके पर समिति के सचिव जर्नादन शर्मा, कोषाध्यक्ष भोला शर्मा, सदस्य मनोज शर्मा, उपेन्द्र शर्मा, संतलाल शर्मा, रंजीत शर्मा, रामबालक शर्मा, लक्ष्मण शर्मा सहित 25 सदस्य मौजूद थे.फोटो नंबर:18-एएसपी अभियान के द्वारा रविवार को पीरीबाजार में कंबल वितरण का हैं. इसकी खवर प्रथम फाइल में कजरा डेट लाइन से गया हैं.