विशेष भर्ती अभियान 19 से 21 तक
जमुई : भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नयी दिल्ली एवं भारत सरकार के पसारा अधिनियम 2005 के अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवकों के सुरक्षा गार्ड पद पर चयन हेतु 19 नवंबर से 21 नवंबर तक अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित जिला नियोजनालय कार्यालय के समीप चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
उक्त बातों की जानकारी एसएससीआई के भर्ती पदाधिकारी कुंदन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक एवं शारीरिक योग्यता के आधार पर किया जायेगा. चयन हेतु न्यूनतम योग्यता मैट्रिक और चयन के लिए निर्धारित आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 19 से 21 नवंबर तक सुबह 10 बजे से 4 बजे तक चयन किया जायेगा और सभी चयनित उम्मीदवार को क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान सिवान में एक माह का प्रशिक्षण देने के बार सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों लगाया जायेगा.