दो राजनीतिक पार्टियों के समर्थकों के बीच रोड़ेबाजी
खैरा : थाना क्षेत्र के मांगोबंदर बूथ संख्या 224 केंद्र पर मतदान के दौरान दो राजनीतिक पार्टियों के लोगों के बीच झड़प के बाद रोड़ेबाजी किया गया. इसमें एक पक्ष के 5 लोग को हल्की चोट आयी.
हालांकि इस घटना के कारण एक घंटों से अधिक समय तक मतदान बाधित रहा. घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी रामनाथ राय पुलिस जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया.
घटना में राजेश कुमार,सुखदेव यादव,उमेश पंडित नामक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है. सभी घायल का ईलाज निजी क्लिनिक में किया जा रहा है. घटना के उपरांत पुलिस गांव में शांति व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च किया.