सूर्यगढ़ा : शुक्रवार को चंदनपुरा पंचायत के धनौरी गांव के ग्रामीणों ने कूपन की मांग को लेकर नवाबगंज गांव के समीप एनएच 80 को 20-25 मिनट तक जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. इस बाबत धनौरी गांव के कपिल राम, सुनील राम, महादेव साव, सुनीता देवी, रानी देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सही लाभुकों को कूपन से वंचित रखा गया है एवं अमीर लोगों को कूपन दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर केएन पासवान, बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर, मुखिया मोइन हुसैन के द्वारा ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम तोड़वाया गया.
इस प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कूपन वितरण में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा मनमानी करने की शिकायत आपूर्ति पदाधिकारी के पास की जा रही है. कांग्रेस का धरना आज सूर्यगढ़ा. शनिवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से राज्य कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रामविलास ने बताया कि केंद्र के मोदी की सरकार के द्वारा बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किये जाने के विरोध में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया जायेगा.
पुजारी की बाइक चोरी चानन. श्रृंगि ऋषि मंदिर के पुजारी लय निवासी नीरज झा की बाइक शुक्रवार की दोपहर अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. पुजारी ने बताया कि अन्य दिनों की भांति शुक्रवार को बीआर 53ए/2135 सीडी डीलक्स बाइक लगा कर धाम में आरती के लिए गया था. जब पूजा-पाठ कर लौटा, तो बाइक गायब थी. यहां से बाइक चोरी की यह पहली घटना है.