करंट लगने से 42 वर्षीय युवक की मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के मलिया व धर्मपुर सीमा रेखा पर भगवानपुर बहियार में शुक्रवार की सुबह करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 17, 2025 6:07 PM

चानन के भगवानपुर बहियार की घटना

चानन. स्थानीय थाना क्षेत्र के मलिया व धर्मपुर सीमा रेखा पर भगवानपुर बहियार में शुक्रवार की सुबह करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मलिया गांव निवासी स्व. विशु महतो के 42 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र महतो के रूप में है. सुरेंद्र शुक्रवार की सुबह अपने खेत में पटवन के लिए भगवानपुर बहियार गया था. जैसे ही वह खेत में गया कि वहां एक बिजली का टोका लटका हुआ था, जिसके संपर्क में वह आ गया और बुरी तरह जल गया. घटना के बारे में उस समय पता चला जब उसके घर से एक लड़का खाना लेकर बहियार पहुंचा. जहां उसने देखा कि सुरेंद्र बिजली के तार से वे सटा हुआ था. लड़के इसकी जानकारी घर में दी. जिसके बाद गांव से परिजन सहित दर्जनों की संख्या में लोग पहुंच कर बिजली कटवा कर शव के पास पहुंचे. वहीं इसकी सूचना चानन थानाध्यक्ष रश्मिरथी को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है