2025 बालिका विद्यापीठ के लिए बना गौरवशाली वर्ष : प्राचार्य

2025 बालिका विद्यापीठ के लिए बना गौरवशाली वर्ष : प्राचार्य

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 30, 2025 10:45 PM

शैक्षणिक, सांस्कृतिक व राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय को मिली ऐतिहासिक सफलता

लखीसराय. वर्ष 2025 बालिका विद्यापीठ के लिए उपलब्धियों से भरा एक ऐतिहासिक वर्ष साबित हुआ है. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षा, क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न केवल जिले बल्कि पूरे बिहार राज्य का नाम रोशन किया है. उपरोक्त बातें विद्यालय की प्राचार्य कविता सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी कर कही. उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में विद्यालय के दो विद्यार्थियों रितिका कुमारी व रोशन कुमार को रेड रिबन क्विज में राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. दोनों ने बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता में भाग लिया. पांचवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में बालिका विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं ने लोक गायन एवं लोक नृत्य की प्रभावशाली प्रस्तुति देकर लखीसराय जिले का प्रतिनिधित्व किया. बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को मंच पर जीवंत करते हुए विद्यार्थियों ने दर्शकों व निर्णायकों से विशेष सराहना प्राप्त की. इन दोनों महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बालिका विद्यापीठ के विद्यार्थियों व उनके टैलेंट की प्रशंसा की गयी. बालिका विद्यापीठ की एक और बड़ी उपलब्धि के रूप में वर्ष 2025 में विद्यालय में एनसीसी की पुनः स्थापना हुई. एनसीसी में चयनित विद्यार्थियों को 4600 रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खाते में तथा निःशुल्क यूनिफॉर्म प्रदान की जायेगी. यह पहल विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं राष्ट्रभक्ति के विकास की दिशा में एक सशक्त कदम मानी जा रही है. वहीं वर्ष 2025 में बालिका विद्यापीठ ने खेल के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया. विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार उपलब्धियां अर्जित की. जिसमें हैंडबॉल में साक्षी कुमारी व वैष्णवी बंगाली, खो-खो में सिद्धि कौशिक व सोनी सुमन, टनिक्वेट में पल्लवी कुमारी, थ्रो बॉल में आयुष कुमार ने शानदार सफलता अर्जित की. प्राचार्य श्रीमती सिंह ने कहा कि वर्ष 2025 की ये सभी उपलब्धियां यह सिद्ध करती हैं कि बालिका विद्यापीठ निरंतर प्रतिभा, परिश्रम व प्रगति के पथ पर अग्रसर है. इन सभी उपलब्धियों पर विद्यालय की सचिव सुगंधा शर्मा ने विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं स्टाफ सदस्यों को विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए उनके सामूहिक प्रयास, समर्पण व योगदान की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है