अलग-अलग जगहों से 14 शराबी गिरफ्तार

उत्पाद थाना पुलिस द्वारा जिले के अलग-अलग जगहों से 14 शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 29, 2025 5:58 PM

लखीसराय. उत्पाद थाना पुलिस द्वारा जिले के अलग-अलग जगहों से 14 शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी चौक के पास से कैंदी निवासी विमल ठाकुर के पुत्र मसूदन शर्मा व बिजुलखी हलसी निवासी विनय राम के पुत्र आकाश कुमार, उत्पाद थाना के समीप से गढ़ी विशनपुर निवासी रंजीत सिंह के पुत्र गौरव कुमार तथा बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के दोकरिया मोड़ के पास से विजय मोदी के पुत्र राम कुमार, चुहरचक निवासी शिवशंकर मोदी के पुत्र बिट्टू मोदी, नथुनी दास के पुत्र हरेराम दास, सूर्यगढ़ा निवासी शंकर गुप्ता के पुत्र पंकज कुमार, सतीश रावत के पुत्र बीनू कुमार, शाम्हो कुरहा निवासी रामप्रवेश महतो के पुत्र राजीव कुमार, पटेलपुर निवासी भूषण महतो के पुत्र नीतीश कुमार, आनंद किशोर के पुत्र रूपेश कुमार, विजय महतो के पुत्र चिंटू कुमार, सहदेव साव के पुत्र कमल कुमार व उपेंद्र राय के पुत्र प्रदीप कुमार को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है