पिकअप वैन के साथ 1345 लीटर शराब जब्त, चालक धराया
पाठामारी व सुखानी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पिकअप वैन पर लोड 1345 लीटर विदेशी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया गया
ठाकुरगंज.
पाठामारी व सुखानी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पिकअप वैन पर लोड 1345 लीटर विदेशी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. कार्रवाई एनएच 327 ई नूरी चौक के समीप की गयी है. चालक विपिन कुमार (25वर्ष) मनडेडी जिला वैशाली निवासी है. सर्किल इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से ठाकुरगंज होते हुए विदेशी शराब की बड़ी खेप वैशाली की ओर जाने वाली है. जिसके बाद पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार व सुखानी थानाध्यक्ष धर्मपाल के नेतृत्व पुलिस टीम द्वारा वाहन जा़ंच अभियान चलाया गया है. कुछ देर बाद बीआर 01 जीएन 6967 नंबर पिकअप वाहन पुलिस टीम को देखकर भागने लगा.पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन का पीछा करते हुए उसे रोका गया.तलाशी के दौरान उक्त वाहन से 1345 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई हैं।72 कार्टन में ग्रीन लेवल,ह्वाइट मैजिक मूवमेंट के अलावे अन्य विदेशी शराब शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
