लखीसराय : किऊल जीआरपी पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह किऊल जंकशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर 12351 अप हावड़ा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस में सर्च अभियान के दौरान एक व्यक्ति को देसी मशालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन में सर्च के दौरान पटना जिला अंतर्गत बाढ़ थाना क्षेत्र के बाढ़ बाजार निवासी प्रमोद कुमार ठाकुर के पुत्र मुरारी कुमार ठाकुर को 200 एमएल के 100 पाउच देसी मशालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसके खिलाफ किऊल जीआरपी थाना में बिहार उत्पादन अधिनियम के तहत कांड संख्या 97/18 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.