बिहार : डीआइजी का स्कॉट वाहन व इंडिका में टक्कर, आधा दर्जन से अधिक घायल

लखीसराय : बिहार के लखीसराय में टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 80 पर टोल टैक्स के पास बुधवार देर शाम मुंगेर से पटना जा रहे मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी विकास वैभव के वाहन को स्कॉट कर रहे स्कॉट वाहन के विपरित दिशा से आ रहे एक इंडिका वाहन से टकरा जाने से आधा दर्जन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2017 10:40 PM

लखीसराय : बिहार के लखीसराय में टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 80 पर टोल टैक्स के पास बुधवार देर शाम मुंगेर से पटना जा रहे मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी विकास वैभव के वाहन को स्कॉट कर रहे स्कॉट वाहन के विपरित दिशा से आ रहे एक इंडिका वाहन से टकरा जाने से आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी व अन्य घायल हो गये़ घायलों को तत्काल टाउन थाना चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया़

मुंगेर से पटना जा रहे डीइआजी को टॉउन थाना पुलिस की ओर से स्कॉट किये जाने के क्रम में टोल टैक्स पार करने के बाद पटना से मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर जा रहे एक टाटा इंडिका कार से स्कॉट कर रहा जिप्सी टकरा गया़ इससे पुलिस जप्सी में सवार एसआई रामाकांत सिंह के अलावा पुलिसकर्मी राजाराम सिंह, राजनीति सिंह, अरविंद सिंह, रामानंद सिंह व चालक विक्रांत पासवान घायल हो गये. वहीं इंडिका पर सवार मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर निवासी नीरज कुमार भी घायल हो गये़ इसमें नीरज की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है.