जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 16 छात्र-छात्राएं चयनित
जल-जीवन-हरियाली मिशन के अंतर्गत बुधवार को जिले के हलसी एवं रामगढ़ चौक प्रखंड में प्रखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया
जल-जीवन-हरियाली क्विज में अर्पित व शिवराज रहे प्रथम
हलसी व रामगढ़ चौक प्रखंड में प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
लखीसराय. जल-जीवन-हरियाली मिशन के अंतर्गत बुधवार को जिले के हलसी एवं रामगढ़ चौक प्रखंड में प्रखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में जल संरक्षण, पर्यावरण संतुलन एवं हरियाली के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. प्रतियोगिता में दोनों प्रखंडों से कुल 16 छात्र-छात्राओं का चयन आगामी जिलास्तरीय क्विज प्रतियोगिता के लिए किया गया. हलसी प्रखंड में प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय हलसी में किया गया. प्रतियोगिता प्रभारी प्रधानाध्यापक रामानुज कुमार एवं नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा की देखरेख में पूरी तरह स्वच्छ, पारदर्शी एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुई. प्रतियोगिता में हलसी प्रखंड के विभिन्न उच्च विद्यालयों के कुल 30 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप उत्क्रमित उच्च विद्यालय बहछा के शिवराज कुमार ने प्रथम स्थान, इसी विद्यालय के सुधांशु कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय दीरा हरेवा की करीना कुमारी एवं अंकुश कुमार तथा उच्च विद्यालय प्रतापपुर की सुष्मिता भारती ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके अतिरिक्त उच्च विद्यालय हलसी की राखी कुमारी एवं शिवानी कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय बहछा के शुभम कुमार तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय दीरा हरेवा की नंदिता कुमारी का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. सभी सफल प्रतिभागियों को बीडीओ अर्पित आनंद द्वारा कलम प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया. वहीं दूसरी ओर रामगढ़ चौक प्रखंड में प्रखंड स्तरीय जल-जीवन-हरियाली क्विज प्रतियोगिता का आयोजन रामस्नेही प्लस टू उच्च विद्यालय, परसावां में किया गया. नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में रामगढ़ चौक प्रखंड के विभिन्न उच्च विद्यालयों के कुल 37 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में ओएमआर शीट के माध्यम से 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की परीक्षा ली गयी.
रामगढ़ चौक प्रखंड में उच्च विद्यालय परसावां के अर्पित कुमार पांडेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी विद्यालय की गीता कुमारी एवं सुष्मिता कुमारी तथा उच्च विद्यालय शर्मा की खुशी कुमारी ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान हासिल किया. वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरारी इमामनगर के आदर्श कुमार एवं सरफराज आलम तथा उच्च विद्यालय शर्मा की नंदनी कुमारी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया. रामगढ़ चौक प्रखंड से कुल सात छात्र-छात्राओं का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. इस प्रकार हलसी प्रखंड से नौ एवं रामगढ़ चौक प्रखंड से सात छात्र-छात्राओं का चयन किया गया, जो आगामी शुक्रवार को खेल भवन, लखीसराय में आयोजित जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस संबंध में नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा ने बताया कि जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के आदेशानुसार अब तक जिले के छह प्रखंडों से कुल 51 छात्र-छात्राओं का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जा चुका है. गुरुवार को चानन एवं लखीसराय प्रखंड में प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. उन्होंने आगे बताया कि जिलास्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को छह जनवरी को पटना में आयोजित जल-जीवन-हरियाली दिवस के राजकीय समारोह में सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जायेगा.————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
