छह वर्षों से फरार नक्सली के आरोपी योगेंद्र नैया गिरफ्तार

पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक नक्सली को मंगलवार की देर रात्रि उसके घर से ही गिरफ्तार किया है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 17, 2025 6:04 PM

योगेंद्र नैया पर पीरीबाजार व टाउन थाना में दर्ज है मामला

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से ही किया गिरफ्तार

पीरीबाजार. पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक नक्सली को मंगलवार की देर रात्रि उसके घर से ही गिरफ्तार किया है. बता दें कि पीरीबाजार थाना क्षेत्र के घोघी मुसहरी निवासी तीरों नैया के पुत्र योगेंद्र नैया पर पीरी बाजार थाना में दर्ज नक्सल कांड संख्या 115/19 के तहत गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि योगेंद्र नैया पर कांड संख्या 115/19 के तहत आर्म्स एक्ट, धारा 307, यूपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज था. वहीं टाउन थाना में भी उसपर नक्सल कांड संख्या 119/19 दर्ज है. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी. जिसकी क्षेत्र में होने की सूचना पर मंगलवार की देर रात्रि पुलिस बल तथा एसटीएफ के संयुक्त छापेमारी में उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया. जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है