मॉकड्रिल से आपदा के समय सटीक निर्णिय लेने की होती है क्षमता
अग्नि सुरक्षा एवं अन्य आपदाओं से निपटने व आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, समन्वय के उद्देश्य से एक व्यापक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया
समाहरणालय परिसर में आयोजित मॉकड्रिल से आपदाओं से निपटने की तैयारी का लिया गया जायजा
आपदा कभी भी और कहीं भी आ सकती है, ऐसे में पूर्व तैयारी एवं नियमित अभ्यास है अत्यंत आवश्यक: शशि कुमार
लखीसराय. अग्नि सुरक्षा एवं अन्य आपदाओं से निपटने व आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, समन्वय के उद्देश्य से एक व्यापक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. बुधवार को यह कार्यक्रम समहारणालय परिसर में किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि किसी भी आकस्मिक घटना के समय जन-धन की क्षति को न्यूनतम किया जा सके. मॉकड्रिल में अग्नि से बचाव एवं अन्य आपदा के प्रभारी पदाधिकारी शशि कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही. उनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम को चरणबद्ध ढंग से संचालित किया गया. मॉकड्रिल के दौरान समाहरणालय परिसर में आग लगने की काल्पनिक स्थिति उत्पन्न कर संबंधित विभागों द्वारा तत्परता से की गयी कार्रवाई का प्रदर्शन किया गया. इस अभ्यास में अग्निशमन सेवा, गृह रक्षक, जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभायी. मॉकड्रिल के दौरान आग बुझाने के उपकरणों का प्रयोग, सुरक्षित निकासी (इवैक्यूएशन), प्राथमिक उपचार तथा आपातकालीन संपर्क व्यवस्था की जानकारी दी गयी. मौके पर आपदा विभाग के प्रभारी पदाधिकारी शशि कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आपदा कभी भी और कहीं भी आ सकती है, ऐसे में पूर्व तैयारी एवं नियमित अभ्यास अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने बताया कि मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य केवल अभ्यास नहीं, बल्कि वास्तविक परिस्थिति में घबराहट से बचते हुए सही निर्णय लेने की क्षमता विकसित करना है. उन्होंने सभी कार्यालय कर्मियों से अपील किया कि वे अग्नि सुरक्षा से संबंधित निर्देशों का पालन करें तथा कार्यालय परिसरों में उपलब्ध अग्निशमन उपकरणों की जानकारी अवश्य रखें. मॉकड्रिल के अंत में आयोजित समीक्षा सत्र में अधिकारियों द्वारा अभ्यास के दौरान पायी गयी कमियों एवं सुधार के बिंदुओं पर चर्चा की गयी. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में भी नियमित अंतराल पर इस प्रकार के मॉकड्रिल का आयोजन किया जायेगा, ताकि समाहरणालय सहित जिले के सभी सरकारी परिसरों में आपदा प्रबंधन की व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हो सके. कार्यक्रम के सफल आयोजन से यह संदेश गया कि जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन एवं जनसुरक्षा को लेकर पूर्णतः सजग एवं प्रतिबद्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
