10 पियक्कड़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिले के उत्पाद थाना पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों से दस पियक्कड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
लखीसराय. जिले के उत्पाद थाना पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों से दस पियक्कड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी गांव से कैंदी वार्ड नंबर 12 निवासी अर्जुन राम के पुत्र सकलदेव राम, हलसी वार्ड नंबर छह निवासी राजकुमार चौधरी के पुत्र नंदलाल चौधरी, वार्ड नंबर आठ निवासी विशुनदेव यादव के पुत्र जोधी यादव, वार्ड नंबर सात निवासी स्वारथ राम के पुत्र निरंजन कुमार, वार्ड नंबर चार निवासी सीवन सिंह के पुत्र विजय सिंह उर्फ ब्रजेश सिंह, बड़हिया से मुजफ्फरपुर निवासी गायघाट मैठी निवासी दुसन प्रसाद सिंह के पुत्र राजीव कुमार, बेगूसराय जिले के बरौनी निवासी रामबुझावन पासवान के पुत्र सरोज कुमार, मुजफ्फरपुर बैरिया बस स्टैंड निवासी सुरेंद्र कुमार सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह के पुत्र मनीष कुमार सिंह व शेखपुरा कोरमा निवासी सहदेव महतो के पुत्र सुबोध महतो को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
