120 लीटर देसी शराब के साथ दो बाइक सवार गिरफ्तार
एसआई पन्नालाल राम के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस ने मंगलवार एवं बुधवार के बीच रात एक बजे गश्ती कर रही थी
सूर्यगढ़ा. एसआई पन्नालाल राम के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस ने मंगलवार एवं बुधवार के बीच रात एक बजे गश्ती कर रही थी. इस दौरान रामपुर मुसहरी मोड़ से एक प्लास्टिक बोरा में रखे 120 लीटर देसी शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर के आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसे बुधवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस के मुताबिक मामले में सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव के रहने वाले उमेश यादव के पुत्र नीतीश कुमार को तथा बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रकाश यादव के पुत्र बंटी कुमार को गिरफ्तार किया है. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने बिना नंबर की बाइक जब्त किया है. जिसका उपयोग शराब के परिवहन में किया जा रहा था. अनुमान लगाया जा रहा है की बाइक चोरी की है. सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 330/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
