क्रिकेट मैच में खाबा ने भेलवा दियारा को पराजित कर पहुंची फाइनल में
अमरपुर खेल मैदान में आदर्श क्रिकेट क्लब देवघरा चंद्र टोला द्वारा आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच बुधवार को हुआ
क्वार्टर फाइनल में
भेलवा दियारा के निखिल ने खेली शतकीय पारी
दूसरे मैच में खावा ने भेलवा दियारा को 5 विकेट से किया पराजित
19 दिसंबर को होगा फाइनल मैच, सभी मुकाबला को रौंद कर फाइनल में पहुंचा खावा की टीम
मेदनीचौकी. अमरपुर खेल मैदान में आदर्श क्रिकेट क्लब देवघरा चंद्र टोला द्वारा आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच बुधवार को हुआ. खेल मौलानगर और भेलवा दियारा खगड़िया के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भेलवा दियारा की टीम ने 12 ओवर में निखिल के शानदार 105 रनों की शतकीय पारी की बदौलत सात विकेट पर 142 रन बनाया, जिसमें दूसरे सर्वाेच्च स्कोरर संजय 12 रन बनाया. वहीं मौलानगर की तरफ से सूरज ने 4 विकेट, राम 2 विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करते हुए मौलानगर की टीम 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी और मैच 32 रन से हार गयी. मौलानगर की ओर से अभय 37 रन, सिंटू 15 रन व अमरजीत ने 13 रन बनाया. जबकि भेलवा दियारा खगाड़िया की टीम की तरफ से सिंटू ने 4 विकेट लिया तथा शिवम् व निखिल को एक-एक विकेट मिला. इस शानदार जीत से भेलवा दियारा की टीम सेमीफाइनल में पहुंची, जहां उसका मुकाबला खावा के साथ हुआ, जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भेलवा की टीम ने 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाया. जिसमें जाहिद ने 49 रन, राहुल यादव 25, निखिल 27 रन बनाया. वहीं बोलिंग में मोनू स्टार 29 रन देकर 4 विकेट लिया, विभाष 2 विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करते हुए खावा की टीम ने 10.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 142 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया. जिसमें जगमोहन 36 रन, गुंजन 41 रन ,अमरनाथ 27 रन बनाया. बोलिंग में भेलवा की तरफ से विक्की 2 विकेट, सिंटू, निखिल को एक-एक विकेट मिला. खावा की टीम फाइनल में पहुंच गयी. आयोजक सुधांशु पांडेय ने बताया कि कल का दूसरा सेमीफाइनल मैच झापानी और लखीसराय के बीच खेला जायेगा. अंपायरिंग में मनीष और हनी थे ,कमेंट्री में चंदू, मोनू, सुधांशु पांडेय थे. फाइनल मैच 19 दिसंबर को खेला जायेगा, जिसके 3 मुख्य अतिथि सूर्यगढ़ा विधायक रामानंद मंडल होगे.————————————————————————————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
