सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल, पटना रेफर

महिला कॉलेज के समीप बुधवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 17, 2025 6:29 PM

बड़हिया. महिला कॉलेज के समीप बुधवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान ज्वास निवासी 35 वर्षीय अमित कुमार उर्फ गोलू, पिता राजनीति सिंह के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अमित कुमार बाइक से बाढ़ की ओर से ज्वास लौट रहा था. इसी दौरान महिला कॉलेज के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक का दाहिना पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वह सड़क पर गिर पड़ा. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल रेफरल अस्पताल बड़हिया लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही घायल युवक के परिजन अस्पताल पहुंच कर पटना ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है