जुर्म . सात दिन से गायब है एलआइसी एजेंट, लोगों में आक्रोश
Advertisement
अपहृत का नहीं मिला सुराग आज बंद रहेगा लखीसराय
जुर्म . सात दिन से गायब है एलआइसी एजेंट, लोगों में आक्रोश पुलिस सिर्फ जल्द बरामदगी किये जाने का कर रही दावा लखीसराय : गुरुवार को नया बाजार अष्टघट्टी मंदिर में अपहृत एलआइसी एजेंट महेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ टुनटुनजी की बरामदगी को लेकर बैठक की गयी. बैठक में शुक्रवार को बाजार बंद कर िवरोध जताने […]
पुलिस सिर्फ जल्द बरामदगी किये जाने का कर रही दावा
लखीसराय : गुरुवार को नया बाजार अष्टघट्टी मंदिर में अपहृत एलआइसी एजेंट महेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ टुनटुनजी की बरामदगी को लेकर बैठक की गयी. बैठक में शुक्रवार को बाजार बंद कर िवरोध जताने की निर्णय िलया गया ़ िनर्णयस्वरूप आज लखीसराय बाजार पूरी तरह से बंद रखा जायेगा ़ मौके नपर पुलिस प्रशासन द्वारा केवल आश्वासन दिये जाने और ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. इसके साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 नवंबर को तैलिक पंचायत में व्यापारियों, प्रबुद्ध नागरिकों एवं राजनीतिक दल की बैठक होगी. जिसमें अपहृत की बरामदगी के लिये व्यापक आंदोलन चलाने पर चर्चा होगी.
मौके पर सुधीर साव, महेंद्र कुमार, बबलू साव, अर्जुन प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे. अपहृत एलआइसी एजेंट महेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ टुनटुन का छठे दिन भी पता नहीं चल सका है़ वहीं अपहरणकर्ता पुलिस को लगातार चकमा देकर पुलिस के लिए चुनौती खड़ा किये हुये हैं . वहीं अपहृत के छठे दिन भी बरामदगी नहीं होने से लोगों में पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल उठने लगे हैं. हालांकि पुलिस लगातार
अपहरणकर्ताओं के खिलाफ अपना अभियान जारी रखने की बात कह रही है़ पुलिस सबसे अहम अपहृत महेंद्र कुमार गुप्ता की सकुशल बरामदगी को देखते हुए सभी तरह की सावधानियां बरतते हुए कार्य कर रही है़ वहीं अपहरणकर्ता पुलिस की लगातार दबिश के चलते लगातार अपना मोबाइल बदलने के साथ ठिकाना भी बदल रहे है़ं एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस अपहृत की सकुशल बरामदगी को देखते हुए सावधानीपूर्वक प्रयास कर रही है़ जल्द ही अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया जायेगा.
तीन नवंबर को हुआ था अपहरण
विगत तीन नवंबर की संध्या हलसी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी महेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ टुनटुन अपने गांव के पास ही करूणचक मोड़ स्थित चाय दुकान पर बैठे थे़ उसी समय उनके मोबाइल पर किसी का फोन आने के बाद वह उठकर चले गये थे़ जिसके बाद से उनका पता नहीं चल रहा था़ 4 नवंबर को पास ही के गांव ककरौड़ी के भोला जोत पर उनकी बाइक लावारिस अवस्था में बरामदगी एवं उनसे संपर्क नहीं होने के बाद परिजनों ने हलसी थाना में उनकी गुमशुदगी की सूचना दर्ज करायी थी़ वहीं संध्या लगभग सात बजे अपहृत के मोबाइल से उनके ससुर के मोबाइल पर अपहरणकर्ताओं द्वारा 30 लाख रुपये फिरौती की मांग किये जाने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और मोबाइल के ट्रेस के आधार पर छापेमारी शुरू कर दी़ पहला दिन अपहृत के मोबाइल का लोकेशन नालंदा जिला में होने के बाद पुलिस ने नालंदा स्थित संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली.
छह नवंबर को सड़क जाम
दो दिनों तक अपहृत की बरामदगी नहीं होने पर सोमवार 6 नवंबर को प्रतापपुर गांव से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लखीसराय पहुंच समाहरणालय के पास जमुई मोड़ को जाम कर दिया था़ जिसके बाद एसपी अरविंद ठाकुर एवं डीएम अमित कुमार के अपहृत की सकुशल बरामदगी कराने के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement