पोकलेन मशीन के माध्यम से रेलवे पुल के नीचे किऊल नदी के किनारे घाटों को कराया समतल
प्रशासन द्वारा घाटों की व्यवस्था किये जाने के दावे को बताया गलत
लखीसराय : किऊल नदी के पूर्वी किनारे के घाटों के मंगलवार तक व्यवस्थित नहीं होने की स्थिति में बुधवार को सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव स्वयं पोकलेन मशीन लेकर रेलवे पुल के समीप के घाटों को समतल कराना प्रारंभ कर दिया़ मौके पर विधायक श्री यादव ने कहा कि प्रशासन का घाटों को व्यवस्थित करने का दावा सिर्फ दिखावा है़ रेलवे पुल के पास किऊल नदी के पूर्वी छोड़ पर सदर प्रखंड के खगौर पंचायत के खगौर एवं वृंदावन क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में महिलाएं छठपर्व करती हैं.
लेकिन इस दिशा में प्रशासन की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया़ जिसके बाद उन्होंने सामाजिक दायित्व को देखते हुए घाटों के पास जमीन को समतल कराने एवं घाट आने जाने के रास्तों को ठीक कराना शुरू किया है़ उन्होंने लखीसराय विधायक सह सूबे के श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें घाट-घाट जाकर सिर्फ फोटो खिंचाने से मतलब है़ घाटों पर व्यवस्था की ओर उनका ध्यान नहीं. विधायक श्री यादव ने कहा कि छठ पर्व सामाजिक समरसता व स्वच्छता का प्रतीक है़
इसके लिए व्यवस्था में सबों को आगे बढ़कर सहयोग करने की आवश्यकता है़ मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया यादव, गब्बर यादव सहित अन्य उपस्थित थे. दूसरी ओर सदर प्रखंड के प्रमुख लीला देवी के द्वारा प्रमुख प्रतिनिधि राकेश कुमार उर्फ गुड्डू की देखरेख में महिसोना स्थित किऊल नदी घाटों की साफ-सफाई व समतल जेसीबी के द्वारा कराया गया. राकेश कुमार ने बताया कि छठ व्रतियों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए मुहल्ले से लेकर नदी घाट तक रास्ते का समतलीकरण किया गया है. मौके पर आनंदी राम, लल्लू सिंह, ललन सिंह, पच्चू सिंह, शशिकुमार मंडल, अर्जुन यादव आदि मौजूद थे.