19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां बाला त्रिपुर सुंदरी के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

लखीसराय : भागलपुर एवं पटना के मध्य मे मुख्य मार्ग पर अवस्थित 156 फीट ऊंचाई वाले मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर को दीपावली एवं काली पूजा को लेकर आकर्षक विद्युत सज्जा से सजायी गयी है, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. इस मंदिर में मां बाला त्रिपुर सुंदरी माता, महाकाली माता, […]

लखीसराय : भागलपुर एवं पटना के मध्य मे मुख्य मार्ग पर अवस्थित 156 फीट ऊंचाई वाले मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर को दीपावली एवं काली पूजा को लेकर आकर्षक विद्युत सज्जा से सजायी गयी है, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. इस मंदिर में मां बाला त्रिपुर सुंदरी माता, महाकाली माता, महालक्ष्मी माता एवं महासरस्वती के अलावा भक्त श्रीधर ओझा जी के पिंडियों का श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना किया जाता है.
इस मंदिर को मन्नोति मंदिर भी कहा जाता है. इस मंदिर में साल भर श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा दर्शन के लिए आना-जाना तो होता ही है लेकिन शनिवार एवं मंगलवार को तो श्रद्धालुओं का रैला चलता है. इसके अलावा शारदीय नवरात्रा, चैती नवरात्रा में नौ दिनों तक राज्य के बाहर से भी लोग वैष्णो देवी माता की तरह रेल मार्ग व सड़क मार्ग से लोगों का आना-जाना होता है. दीवाली एवं काली पूजा में आसपास के इलाकों के लोग यहां पूजा-अर्चना करने आते हैं.
इस मंदिर की स्थापना पाल वंश के समय वैष्णो देवी के भक्त सह तांत्रिक पंडित श्रीधर ओझा द्वारा माता के आशीर्वाद से स्थापित किया था. इस मंदिर की खासियत यह है कि 21वीं सदी होने के बावजूद भी किसी व्यक्ति को कोई विषैला सर्प ने डस लिया तो मंदिर में आकर माता के आशीर्वाद से नलकूप का जल पीते ही विष से मुक्ति मिल जाती है जो आज भी देखने को मिलता है.
मंदिर के मुख्य पुजारी विनय कुमार झा ने बताया कि भक्त श्रीधर ओझा जी भक्त के साथ-साथ प्रसिद्ध तांत्रिक भी थी, अपने भक्ति और तांत्रिक के बल पर खुश होकर माता को यहां स्थापित किया था. मंदिर ट्रस्ट के सचिव जयशंकर सिंह उर्फ भादो बाबू, विजय सिंह, मिथिलेश सिंह आदि ने बताया कि माता भक्तों के ठहरने की व्यवस्था श्रीधर आश्रम में है. कोई भी श्रद्धालु यहां ठहर कर पूजा अर्चना कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें