परिजनों ने लखीसराय आकर की पहचान, सौंपा गया शव
Advertisement
अज्ञात शव की हुई पहचान, पटना जिले के बादपुर निवासी था मुन्ना
परिजनों ने लखीसराय आकर की पहचान, सौंपा गया शव लखीसराय : टाउन थाना के बालगुदर- मनकठा रोड किनारे मिले अज्ञात शव की पहचान पटना जिला के मरांची थाना क्षेत्र के बादपुर निवासी अजय कुमार हिटलर के 28 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में परिजनों ने की है. शव को देखते ही परिजनों का रो-रोकर […]
लखीसराय : टाउन थाना के बालगुदर- मनकठा रोड किनारे मिले अज्ञात शव की पहचान पटना जिला के मरांची थाना क्षेत्र के बादपुर निवासी अजय कुमार हिटलर के 28 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में परिजनों ने की है. शव को देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र मुन्ना जो चालक का कार्य करता था, वह 26 जून को अपने घर से बीहट जाने के लिये निकला . 27 जून को घर वापस नहीं आने पर हमलोगों ने काफी खोजबीन की.
मुन्ना के नहीं मिलने पर रिफाइनरी थाना में गायब होने की सनहा दर्ज करायी. 28 जून को विभिन्न समाचार पत्रों में छपी खबर के बाद वे अपने परिजनों के साथ लखीसराय स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर शव की पहचान मुन्ना के रूप में किया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मुन्ना के पिता अजय कुमार ने कहा कि उनका पुत्र नशा का आदि था, लेकिन अपराधी प्रवृत्ति का नहीं था. उन लोगों की किसी से दुश्मनी भी नहीं है. ऐसी परिस्थिति में उसकी हत्या क्यों की गयी, यह बता पाना संभव नहीं है. इधर, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुन्ना का जिस गाड़ी के साथ अपहरण हुआ था वह गाड़ी जसीडीह के पास बुधवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में पायी गयी़ इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि शव को परिजनों को सौंप दिया गया है़ पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement