लखीसराय : कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड किऊल बस्ती निवासी गणेश साव ने सपरिवार एसपी कार्यालय पहुंच कर अपने पड़ोसी अक्षय मंडल से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.
इस संबंध में गणेश साव की पत्नी उषा देवी ने बताया कि सास द्वारा मेरे नाम से जमीन हस्तांतरण किया गया था, जिस पर उनका दखल कब्जा भी है, लेकिन इन दिनों पड़ोसी स्व प्रसादी मंडल के पुत्र अक्षय मंडल जमीन हथियाने को लेकर उन्हें और उनके परिवार को तंग तबाह कर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है. इस संबंध में थाना में शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है. इस संबंध में एसपी अशोक कुमार ने मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है.