31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में संचालित किया जा रहा विश्व टीकाकरण सप्ताह

.टीका हर साल लाखों लोगों की जान बचाती है. ये सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती का एक मजबूत स्तंभ है

किशनगंज.टीका हर साल लाखों लोगों की जान बचाती है. ये सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती का एक मजबूत स्तंभ है. कहा जाता है कि हर वो बच्चा जीवनरक्षक टीकों तक पहुंच का हकदार है, जो उन्हें बीमारी, विकलांगता व मृत्यु से बचा सकता है.,गर्भवती माताएं और उनके होने वाले शिशु को कई गंभीर रोगों के प्रभाव से मुक्त रखने में आज रोग रोधी टीकों का महत्वपूर्ण योगदान है. इन टीकों की वजह से ही कभी आतंक का पर्याय माने जाने वाले चेचक, खसरा, पोलियो, हैजा सहित कई जानलेवा रोगों के प्रभाव से आज हम खुद को पूरी तरह महफूज पाते हैं. रोगरोधी टीकों का आविष्कार मानवता के इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धियों में शुमार है. टीकों की स्वीकार्यता को बढ़ाने इसकी उपयोगिता के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ही 24 से 30 अप्रैल को हर साल विश्व टीकाकरण सप्ताह आयोजित किया जाता है. इस वैश्विक आयोजन के माध्यम से समुदाय में टीकाकरण की मांग को बढ़ावा देने के साथ इसकी स्वीकार्यता को बढ़ावा देना है. छोटे बच्चों को गंभीर संक्रामक रोगों का खतरा अधिक

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार ने बताया कि छोटे बच्चों में रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता का अभाव होता है. इस कारण उन्हें गंभीर रोगों के संक्रमण का खतरा अधिक रहता है. छोटे बच्चे पर आसपास का वातावरण व इसमें मौजूद हानिकारक कीटाणु व विषाणु बहुत जल्दी उन पर अपना प्रभाव छोड़ते हैं. इस कारण बच्चों को बीमारियों का खतरा अधिक होता है. बच्चों को इन रोगों से संरक्षित रखने के लिये गर्भ ठहरने के तत्काल बाद महिलाओं को टेटनस-डिप्थेरिया वैक्सीनेशन लगाया जाता है. नवजात के जन्म के उपरांत समय पर सभी जरूरी टीका लगाना जरूरी होता है. जन्म के प्रथम वर्ष तक लगने वाले टीके तो और भी जरूरी होता है. टीका बच्चों के रोगी रोधी क्षमता को बढ़ाता है.

टीकाकरण के प्रति जागरूक हुए हैं लोग

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में हाल के वर्षों में टीकाकरण को लेकर लोगों के नजरिये में साकारात्मक बदलाव आया है. लेकिन अभी भी हम शत प्रतिशत बच्चों को नियमित टीकाकरण से आच्छादित किये जाने के अपने लक्ष्य से अभी दूर हैं. वर्ष 2019-20 में जारी एनएफएचएस-5 की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 2015 – 16 में 12 से 23 माह के महज 65.1 प्रतिशत वही 2019-20 में 80.9 फीसदी बच्चे पूर्णत: टीकाकृत हैं. जन्म के उपरांत 93 फीसदी बच्चे बीसीजी के टीका से आच्छादित हैं. खासबात ये कि टीकाकरण को लेकर सरकारी चिकित्सा संस्थान लोगों के सर्वात्तम विकल्प साबित हो रहा है. टीकाकरण संबंधी मामले में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं का योगदान करीब 97 प्रतिशत हैं. वहीं इसमें निजी क्षेत्र की हिस्सेदारी महज 1.7 प्रतिशत है.

टीकाकरण से मातृ-शिशु मृत्यु दर पर नियंत्रण संभव

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि विश्व टीकाकरण सप्ताह के दौरान सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों में जागरूकता संबंधी विशेष आयोजन किये जा रहे है . टीका कर्मियों के क्षमता संवर्द्धन के लिये विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किये गये है . उन्होंने बताया कि टीकाकरण मातृ-शिशु मृत्यु संबंधी मामलों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने का एक मजबूत विकल्प है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें