दिघलबैंक थाने का प्रशिक्षु डीएसपी ने किया सघन निरीक्षण, दिये कई निर्देश

प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव पराशर ने शुक्रवार को दिघलबैंक थाना का निरीक्षण किया.उन्होंने थाना पहुंचकर थाना परिसर का जायजा लिया.साफ- सफाई एवं पब्लिक के बैठने की जगह एवं पीने के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था को देखा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 8:17 PM

दिघलबैंक. प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव पराशर ने शुक्रवार को दिघलबैंक थाना का निरीक्षण किया.उन्होंने थाना पहुंचकर थाना परिसर का जायजा लिया.साफ- सफाई एवं पब्लिक के बैठने की जगह एवं पीने के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था को देखा. डीएसपी ने हाजत, मालखाना एवं पुलिस अधिकारी एवं गार्ड की रहने की जगह को देखा. लंबित कांडों के संबंध में जानकारी प्राप्त की. इसके बाद थाने में रखे सभी अभिलेखों को की जांच की,तथा कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी अपराधी बच नहीं पाए. यह सुनिश्चित करें. कांडों के निष्पादन से पूर्व मामले की सही तरीके से जांच की जाए.ताकि कोई निर्दोष बेवजह परेशान ना हो. साथ ही फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, मद्य निषेध व वाहन चेकिंग को थाना क्षेत्र में कड़ाई से लागू करने के साथ ही भूमि विवाद के मामलों का जल्द निष्पादन करें. किसी दो समुदाय के बीच का भूमि विवाद का निष्पादन जल्द से हो और इस बात का ख्याल रहे आपसी सौहार्द बना रहे.इस मौके पर थानाध्यक्ष सुमेश कुमार सिंह,एसआई सहवीर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है