सभी शिक्षकों से ड्रेस कोड को पालन करने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा को लेकर संभावित कार्यक्रम स्थल मध्य विद्यालय लोधा बाड़ी में जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने दौरा किया

By SHARATH TRIPATHI | January 12, 2026 11:37 PM

ठाकुरगंज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा को लेकर संभावित कार्यक्रम स्थल मध्य विद्यालय लोधा बाड़ी में जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए. विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय को सजाने सवारने का जिम्मा सौंपते हुए उन्होंने सभी शिक्षकों से ड्रेस कोड का पालन करने को कहा. बताते चले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित यात्रा आगामी सात फ़रवरी को किशनगंज पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. इस दौरान उन्होंने स्कूल में सफाई पर जोर दिया और सभी कक्षाओं में बिजली की व्यवस्था करने को कहा. उच्च विद्यालय के भवन की साफ़ सफाई को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी नाराज दिखे. लैब में फैली गंदगी को भी साफ़ करने का निर्देश दिया. सभी कमरों को दुस्र्स्त करने का निर्देश देते हुए पुस्तकालय में किताबों को सरीखे से लगाने का निर्देश दिया. इस दौरान मध्य विद्यालय के सभी कमरों का निरिक्षण करने के बाद वहां की व्यवस्था से थोडा खुश दिख रहे जिला शिक्षा पदाधिकारी ने समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के भवन का निरिक्षण किया.

लोधा बाड़ी गांव जाने की सड़क भी होगी दुरुस्त

सोमवार को ही ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल किशनगंज के कार्यपालक अभियंता चंद्र शेखर सिंह ने प्रखंड के चुरली पंचायत के लोधाबाड़ी गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद कनीय अभियंता दिनेश कुमार एवं संवेदक कन्हैया लाल महतो को लोधाबाड़ी गांव से उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधा होते राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई तक सड़क को यथाशीघ्र निर्माण करने का निर्देश दिया. बताते चले पिछले कई वर्षों से यह सड़क जर्जर हो चुकी थी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान लगभग 11 माह पूर्व बाईपास का शिलान्यास किया गया था. इस दौरान पथ निर्माण विभाग और निर्माण एजेंसी एचएफ मेहता इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के बीच जून 25 में एग्रीमेंट हुआ, लेकिन कार्य छह माह बाद शुरू हुआ.

बताते चले 16 जनवरी से मुख्यमंत्री नितीश कुमार समृद्धि यात्रा पर निकलेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योजनाओं-कार्यक्रमों की धरातल पर क्या स्थिति है, इसका जायजा लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है