मकर संक्रांति की तैयारी जोरों पर, बाजारों में बढ़ी रौनक

मकर संक्रांति को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल है

By SHARATH TRIPATHI | January 12, 2026 11:35 PM

किशनगंज

मकर संक्रांति को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल है. जैसे-जैसे पर्व की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है. यह पर्व सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का प्रतीक माना जाता है और इसे दान, स्नान और खान-पान के विशेष पर्व के रूप में मनाया जाता है. ग्रामीण और शहरी इलाकों में लोग मकर संक्रांति की तैयारियों में जुट गए हैं. बाजारों में तिल, गुड़, चूड़ा, लाई, मूंगफली, तिलकुट और मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है. खासकर तिलकुट और लाई की मांग में तेजी आई है. दुकानदारों का कहना है कि इस बार ठंड अधिक होने के कारण तिल और गुड़ से बने गर्म तासीर वाले खाद्य पदार्थों की बिक्री बढ़ी है. महिलाएं घरों में तिल-गुड़ के लड्डू और पारंपरिक व्यंजन बनाने की तैयारी कर रही हैं. पर्व के अवसर पर पवित्र नदियों, तालाबों और घाटों की साफ-सफाई की जा रही है. ताकि श्रद्धालु स्नान-दान कर सकें. मकर संक्रांति पर दान का विशेष महत्व है, इसलिए लोग जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र और तिल-गुड़ दान करने की योजना बना रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में इस पर्व को फसल कटाई से जोड़कर देखा जाता है. किसान नई फसल के आने की खुशी में इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं. बच्चों में भी खासा उत्साह है, पतंग उड़ाने की तैयारियां जोरों पर हैं. रंग-बिरंगी पतंगों से आसमान सजने की उम्मीद है. कुल मिलाकर मकर संक्रांति को लेकर हर वर्ग में उत्साह है. लोग इस पर्व के माध्यम से आपसी भाईचारे, दान और परंपराओं को आगे बढ़ाने का संदेश दे रहे हैं. पर्व को शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है