सीएम विकास कार्यों की परखेंगे जमीनी हकीकत
सीएम विकास कार्यों की परखेंगे जमीनी हकीकत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छह फरवरी को किशनगंज में समृद्धि यात्रा
ठाकुरगंज बाईपास व महानंदा नदी पर बन रहे पुल की प्रगति की करेंगे समीक्षा, 100 करोड़ की योजनाओं पर टिकी नजरठाकुरगंज. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार एक बार फिर जनता से रूबरू होने व विकास कार्यों का जायजा लेने सीमांचल के दौरे पर आ रहे हैं. आगामी छह फरवरी को किशनगंज में प्रस्तावित समृद्धि यात्रा के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धरातल पर पहुंचकर सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत परखेंगे. मुख्यमंत्री की यह यात्रा उनके संकल्पों को पूरा करने और प्रशासनिक जवाबदेही तय करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पिछली प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं और स्वीकृत योजनाओं की वर्तमान स्थिति की स्वयं जांच करना है.
प्रगति यात्रा की दो प्रमुख योजनाओं पर रहेगा विशेष ध्यान
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की पिछली प्रगति यात्रा के दौरान ठाकुरगंज प्रखंड को दो बड़ी योजनाओं की सौगात मिली थी, जिनका कार्य वर्तमान में जारी है:
ठाकुरगंज बाईपास रोड:
सात निश्चय-2 के तहत सुलभ संपर्कता के लिए कटहलडांगी से धर्मकांटा चौक (कॉलेज मोड़ होते हुए) तक 4.010 किलोमीटर लंबे बाईपास रोड का निर्माण हो रहा है. इसके लिए 39 करोड़ 58 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी.महानंदा नदी पर पुल:
किशनगंज-ठाकुरगंज पथ पर महानंदा नदी पर 61 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे पुल की स्वीकृति दी गई थी.इन दोनों महत्वपूर्ण परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 100 करोड़ रुपये है. मुख्यमंत्री स्वयं इन कार्यस्थलों की प्रगति देख सकते हैं, जिससे प्रशासनिक महकमे में हलचल तेज हो गई है.प्रशासनिक तैयारियों में जुटा विभाग
मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना के साथ ही स्थानीय प्रशासन और पथ प्रमंडल सक्रिय हो गया है. समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री न केवल फाइलों में दर्ज प्रगति को देखेंगे, बल्कि आम जनता से संवाद कर विकास कार्यों का फीडबैक भी लेंगे. ठाकुरगंज की जनता को उम्मीद है कि इस यात्रा से क्षेत्र के विकास को और गति मिलेगी और लंबित कार्यों में तेजी आएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
