निकली धूप तो ठंड से मिली राहत, लोगों ने ली सुकून की सांस
लगातार कई दिनों तक कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप के बाद सोमवार को जैसे ही धूप निकली. लोगों को ठंड से राहत मिली
By SHARATH TRIPATHI |
January 12, 2026 11:49 PM
किशनगंज
...
लगातार कई दिनों तक कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप के बाद सोमवार को जैसे ही धूप निकली. लोगों को ठंड से राहत मिली. सुबह से ही आसमान साफ रहा और हल्की धूप निकलते ही जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा. बीते कुछ दिनों से घने कोहरे और सर्द हवाओं के कारण लोग घरों में कैद रहने को मजबूर थे, लेकिन धूप निकलने से बाजारों और सड़कों पर रौनक लौट आई. सुबह के समय तापमान कम होने के कारण ठिठुरन बनी रही, लेकिन जैसे-जैसे धूप तेज होती गई.ठंड का असर कम होता गया. धूप का आनंद लेने के लिए लोग छतों, आंगनों और खुले स्थानों पर नजर आए. खासकर बुजुर्गों और बच्चों ने धूप में बैठकर राहत महसूस की पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर भी लोगों की आवाजाही बढ़ी. ठंड से सबसे अधिक प्रभावित दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा चालकों और छोटे दुकानदारों के लिए धूप किसी संजीवनी से कम नहीं रही. धूप निकलने से उनके कामकाज में भी तेजी आई. वहीं सब्जी और चाय की दुकानों पर ग्राहकों की संख्या बढ़ गई. स्कूल जाने वाले बच्चों को भी सुबह की ठंड से कुछ राहत मिली. लेकिन सुबह-शाम ठंड अभी बरकरार है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. खासकर बुजुर्गों और छोटे बच्चों को गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल अगले कुछ दिनों तक आंशिक धूप निकलने की संभावना है,जिससे तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है. हालांकि रात और सुबह के समय ठंड का असर बना रहेगा. कुल मिलाकर धूप निकलने से ठंड से परेशान लोगों को राहत मिली है और लोगों ने सुकून की सांस ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है