अवकाश रहने के कारण रविवार को नहीं लगाया रेबीज का टीका
बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रिजवाना तबस्सुम ने बताया कि रविवार को कुत्ता काटने से घायल युवक को सीएचसी में चिकित्सकीय सहायता दी गई
By SHARATH TRIPATHI |
January 12, 2026 11:41 PM
किशनगंज
...
बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रिजवाना तबस्सुम ने बताया कि रविवार को कुत्ता काटने से घायल युवक को सीएचसी में चिकित्सकीय सहायता दी गई. चूंकि रविवार को ओपीडी सेवा बंद रहती है, इसलिए मरीज को तत्काल टेटनस का इंजेक्शन, घाव की समुचित सफाई और मरहम लगाया गया तथा उसे अगले कार्य दिवस में ओपीडी में आकर एंटी रेबीज वैक्सीन लेने की सलाह दी गई. उन्होंने स्पष्ट किया कि एआरवी ओपीडी के माध्यम से ही लगाया जाता है, यह स्थापित चिकित्सकीय प्रोटोकॉल है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती गई. जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. मुनाजिम ने बताया कि किशनगंज जिले में एंटी रेबीज वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. उन्होंने कहा कि एआरवी स्टॉक की नियमित निगरानी की जाती है, ताकि किसी भी मरीज को समय पर टीकाकरण से वंचित न होना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है