एनएच से बाजार को जोड़ने वाली सड़क का होगा पक्कीकरण
एनएच से बाजार को जोड़ने वाली सड़क का होगा पक्कीकरण
एलआरपी चौक व पेटभरी शिव मंदिर के बीच बनेगा नया बायपास, अतिक्रमण हटाकर समतलीकरण का काम पूरा
पौआखाली.
नगर के राहगीरों व वाहन चालकों को एनएच 327ई से पौआखाली मुख्य बाजार तक पहुंचने के लिए जल्द ही एक नया वैकल्पिक मार्ग मिलने वाला है. लंबे समय से प्रतीक्षित एलआरपी चौक व पेटभरी शिव मंदिर चौक के बीच स्थित कच्ची सड़क के पक्कीकरण की तैयारी शुरू हो गयी है. यह सड़क एनएच से बंधन बैंक के पास मुख्य बाजार को जोड़ेगी, जिससे शहर में यातायात का दबाव कम होगा.ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा है यह सड़क
वार्ड संख्या पांच के पार्षद प्रतिनिधि कामरान खान ने बताया कि इस परियोजना की स्वीकृति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. स्वीकृति मिलते ही विभाग द्वारा एस्टीमेट तैयार कर सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण में कुछ छोटी अड़चनें हैं, जिन्हें जल्द सुलझा लिया जाएगा. हाल ही में इस मार्ग से अतिक्रमण हटाकर समतलीकरण का कार्य पूरा किया गया है. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू ने कहा कि यह सड़क नगर के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा है और इसे जल्द पूरा करने के लिए नगर प्रशासन प्रतिबद्ध है.जाम व भीड़भाड़ से मिलेगी बड़ी राहत
वर्तमान में एलआरपी चौक स्थित अंडरपास और उसके आसपास अक्सर भारी जाम की स्थिति बनी रहती है. इस वैकल्पिक मार्ग के पक्का हो जाने से बायपास के रूप में एक नया रास्ता उपलब्ध होगा, जिससे अंडरपास पर वाहनों का बोझ कम होगा. स्थानीय निवासियों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि अभी इस कच्ची सड़क पर पैदल चलना भी दूभर है. पक्की सड़क बनने से आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस और अन्य वाहनों का आवागमन सुलभ हो जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
