स्थानांतरित तीन शिक्षकों को दी गयी भावभीनी विदाई

सोमवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय पिछला के दो शिक्षकों सुमन कुमार मंडल एवं बिपिन कुमार का स्थानांतरण उनके गृह ज़िले में हो गया

By SHARATH TRIPATHI | January 12, 2026 11:44 PM

किशनगंज

सोमवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय पिछला के दो शिक्षकों सुमन कुमार मंडल एवं बिपिन कुमार का स्थानांतरण उनके गृह ज़िले में हो गया. वहीं उमेश प्रसाद का भी स्थानांतरण हुआ है. सुमन कुमार मंडल फरवरी 2014 से उच्च माध्यमिक विद्यालय पिछला में नियोजित शिक्षक के रूप में कार्यरत थे और वर्तमान में विशिष्ट शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. उनके स्थानांतरण से विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों एवं पठन-पाठन पर प्रभाव पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही उमेश प्रसाद भारती कन्या मध्य विद्यालय पिछला का भी स्थानांतरण हुआ है. इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से तीनों शिक्षकों को भावभीनी विदाई दी गई. विदाई समारोह में विद्यालय की प्राचार्या कंचन कामिनी तथा मध्य विद्यालय पिछला के प्रधानाध्यापक मोहम्मद फरीद शाह आलम ने कहा कि शिक्षक समाज के शिल्पकार होते हैं. वे जहां भी कार्य करें, अपने कर्म और समर्पण से समाज को प्रकाशमान करें. इस अवसर पर विमल कुमार, सुरेंद्र शर्मा, सोनी कुमारी, राजकुमार सोनी, शाएका तबस्सुम तबस्सुम, विवेक कुमार, सरबरी बेगम, अनुभव कुमार, मो. हज़रत अली, दिवाकर सरकार फौजिया बेगम, अरशादी बेगम सद्दाम हुसैन प्रियंका कुमारी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है