युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

दिघलबैंक थाना क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित युवती ने युवक पर ब्लैकमैल करने का भी आरोप लगाया है.

By AWADHESH KUMAR | April 30, 2025 8:52 PM

किशनगंज. दिघलबैंक थाना क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित युवती ने युवक पर ब्लैकमैल करने का भी आरोप लगाया है. घटना को लेकर पीड़िता न्याय की गुहार लगाने दिघलबैंक थाना पहुंची. पीड़िता की लिखित शिकायत पर दिघलबैंक थाने में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मिली जानकारी के अनुसार गत 23 अप्रैल को पीड़िता अपने मवेशियों के चारे के लिए घास काटने गई थी. इसी है दौरान गांव का बाइक सवार एक युवक वहां पहुंचा और पीड़िता को जबरन उठाकर पड़ोस के मक्के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना की वीडियो भी मोबाइल में कैद कर लिया. घटना के बाद आरोपी युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. घबराकर पीड़ित युवती आरोपी के घर पहुंची. इसके बाद युवती पुलिस के पास पहुंची. युवती की लिखित शिकायत पर दिघलबैंक थाने में कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है