अवैध इंट्री के मामले में जांच के लिए पटना से ठाकुरगंज पहुंची सीईडी की विशेष टीम

ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में अवैध इंट्री के मामले में पटना से सीआईडी की विशेष टीम बुधवार को ठाकुरगंज पहुंची थी

By RAUSHAN BHAGAT | January 15, 2026 11:39 PM

किशनगंज

ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में अवैध इंट्री के मामले में पटना से सीआईडी की विशेष टीम बुधवार को ठाकुरगंज पहुंची थी. टीम ठाकुरगंज थाना थाना क्षेत्र में एक मामले की जांच कर रही है. इस मामले में गुरुवार को एसपी संतोष कुमार ने कहा कि पटना से सीआईडी की टीम एक मामले की जांच के लिए किशनगंज पहुंची थी. एसपी ने कहा कि उक्त मामले में टीम के द्वारा किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार टीम ठाकुरगंज थाना कांड संख्या 174/2025 की गहन जांच कर रही है, जो जीरणगछ टोल प्लाजा के निकट हुई मवेशी लूट की घटना से जुड़ी है. एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराध चाहे किसी भी प्रकार का हो, उस पर हर हाल में अंकुश लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले में सक्रिय संगठित अपराध प्रवृत्ति के बदमाशों पर सख्ती से नकेल कसने का निर्देश दिया गया है. जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और आम जनता की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है