महिला थाना में दुष्कर्म की प्राथमिकी करवाई गई दर्ज

बहादुरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बुधवार की शाम बहादुरगंज थाना क्षेत्र के तीन व्यक्ति के विरुद्ध महिला थाना में दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करवाई है

By RAUSHAN BHAGAT | January 15, 2026 11:32 PM

किशनगंज

बहादुरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बुधवार की शाम बहादुरगंज थाना क्षेत्र के तीन व्यक्ति के विरुद्ध महिला थाना में दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करवाई है. प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पति के रोजगार के सिलसिले में पंजाब चले जाने के बाद बहादुरगंज थाना क्षेत्र निवासी 33 वर्षीय महिला अपने दो बच्चों के साथ घर में रहती थी. लगभग एक वर्ष पूर्व रात के वक्त वह शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. इसी दौरान पूर्व से घात लगाए बैठे बहादुरगंज कास्तटोली निवासी तीन आरोपितों ने महिला को जबरन पकड़ लिया. आरोपितों ने पीड़िता के मुंह को कपड़े से बांधकर बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने उसे और उसके बच्चों की हत्या कर देने की धमकी भी दी. इस कारण वह चुप रही और किसी से भी घटना का जिक्र नहीं किया. घटना के बाद आरोपी पीड़ित महिला के साथ शारीरिक शोषण करने लगे. इस बीच पीड़ित महिला गर्भवती हो गई. पीड़ित महिला ने इसकी जानकारी अपने पति को दी. यह सुनकर पति भी घर वायस लौट गए. पति के घर वापस लौटने के बाद वह पति को साथ लेकर महिला थाने पहुंच गई. जहां पीड़ित महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई. महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. पीड़ित महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. महिला का मेडिकल जांच करवाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है