फर्जी आधार कार्ड मामले की जांच करेगी किशनगंज पुलिस
ठाकुरगंज में यूपी की लखनऊ एटीएस के फर्जी आधारकार्ड बनवाए जाने के खुलाशे करने के बाद अब किशनगंज पुलिस भी अपने स्तर से जांच करेगी
By RAUSHAN BHAGAT |
January 15, 2026 11:36 PM
किशनगंज
...
ठाकुरगंज में यूपी की लखनऊ एटीएस के फर्जी आधारकार्ड बनवाए जाने के खुलाशे करने के बाद अब किशनगंज पुलिस भी अपने स्तर से जांच करेगी . एसपी ने इस मामले में आगे इस मामले में अन्य किसी की भी संलिप्तता की जांच की बात कही है. मामले में तीन दिन पूर्व उत्तर प्रदेश की लखनऊ एटीएस की चार सदस्यीय टीम ने ठाकुरगंज पुलिस के सहयोग से दूसरे की आईडी से फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य को मुंशीभीट्टा स्थित दुकान से गिरफ्तार किया था. आवश्यक पूछताछ के बाद एटीएस टीम आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यूपी रवाना हुई है. एटीएस की विशेष टीम ने आरोपित के दुकान से छापेमारी करते हुए लैपटाप, 13 क्लोन थंब, आई और थंब स्केनर, प्रिंटर, मुहर, कई प्रकार के दस्तावेज बरामद किए थे. फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के उद्भेदन को लेकर एसपी संतोष कुमार ने गुरुवार को बताया कि फर्जी आधारकार्ड बनाए जाने के मामले में यूपी की एटीएस ने ठाकुरगंज से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है